Bechara Dil movie song lyrics in Hindi
दिल बेचारा बेचारा दिल बन गया फिल्म के गाने दिल बेहरा एक बॉलीवुड फिल्म है जो फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित जॉन ग्रीन के उपन्यास "द फॉल्ट इन अवर स्टार्स" पर आधारित है, इसमें सुशांत सिंह राजपूत, सैफ अली खान और डेब्यू संजना सांघी हैं। फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है। दिल बेचेरा फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए हैं और संगीत ए आर रहमान ने बनाया है। गीत का शीर्षक: दिल बेचेरा फ़िल्म: दिल बेचेरा (२०२०) गायक: एआर रहमान गीत: अमिताभ भट्टाचार्य संगीत: एआर रहमान अतिरिक्त स्वर: पूरवी कौतिश, हृदय गट्टानी गिटार: नायरा जेरेमिया निर्देशक: मुकेश छाबड़ा कोरियोग्राफ़र: फ़राह ख़ान ए फ़ॉक्स स्टार स्टूडियो प्रोडक्शन म्यूज़िक लेबल: सोनी म्यूजिक इंडिया दिल बेचारा फ़्रेंड ज़ोन का मारा दिल बेचारा फ़्रेंड ज़ोन का मारा फ़्रेंड ज़ोन का मारा कोई तो बता दे क्या करूँ कोई बता दे क्या करूँ दिल बेचारा फ़्रेंड ज़ोन का मारा एल में जोड़ा ओ वी ई लव लव लव ही किया उसने जोड़ा एल में आइ के ई लाइक लाइक लाइक ही किया दिल बेचारा फ़्रेंड ज़ोन का मारा ओ बेबी याद है मुझे मेरे बर्थड़े ड़े ड़े